उड़ीसा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने के बाद बड़ा हादसा हो गया।

Credit:Lokmat

हादसा शुक्रवार शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने के बाद हुआ।

Credit:One India Hindi

इस हादसे में ट्रेन के 17 डिब्बे पटरी पर खिलौनों की तरह बिखर गए.

Credit:One Naidunia

इस ट्रेन हादसे में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोगों के घायल होने की खबर है.

Credit: CNN

दुर्घटना के पीछे मुख्य कारण कोरोमंडल एक्सप्रेस का मेन लाइन से स्पॉइल लाइन की ओर प्रस्थान करना बताया जा रहा है।

Credit: IBC24

मालगाड़ी से टकराने के कुछ ही देर बाद बेंगलुरू हावड़ा सुपरफास्ट कोरोमंडल एक्सप्रेस के बिक्री डिब्बों में जा घुसी |

Credit: Naidunia

ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्री ने मार्च 2022 में कवच सिस्टम लॉन्च किया था |

Credit: Zee News

सवाल यह उठता है कि रेलवे के पास सुरक्षा कवच था तो इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया?

Credit: Naidunia

अब रेलवे ने इसका जवाब दिया है कि इस रूट पर कवच सिस्टम लॉन्च नहीं किया गया था |

Credit: India TIMES

कवच सिस्टम को अभी सिर्फ दिल्ली-हावड़ा तथा दिल्ली-मुंबई रूट पर ही इंस्टॉल किया गया है |

Credit: Odisha TV

कवच एक सुरक्षा प्रणाली है जो दो ट्रेनों को आमने-सामने टकराने से बचाती है, जैसा कि ट्रेन में होता है, ट्रेन अपने आप रुक जाती है।

Credit: India Times

राजस्थान पटवारी भर्ती अधिसूचना 3000 पदों के लिए, आवेदन कब से शुरू होंगे?