WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

SSC GD Syllabus 2023 PDF Download In Hindi | एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस एवं एक्जाम पेटर्न 2023 हिंदी में यहां से देखें.

SSC GD Syllabus 2023 PDF Download In Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए एसएससी जीडी सिलेबस 2023 की संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे. एवं साथ ही परीक्षा पैटर्न के और एसएससी जीडी सिलेबस 2023 को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.SSC GD Syllabus 2023 in Hindi | ssc gd syllabus 2023-24 in hindi | SSC GD Syllabus 2023 in English | SSC GD Math Syllabus 2023 | SSC GD Syllabus 2023 Reasoning | SSC GD Exam Pattern 2023-24आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तारित रूप से बताई गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एसएससी जीडी सिलेबस 2023: हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एसएससी जीडी सिलेबस 2023 बोर्ड परीक्षा पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे. कर्मचारी चयन आयोग SSC के द्वारा एसएससी जीडी भर्ती का आयोजन हर साल कराया जाता है. SSC GD Vacancy के लिए बहुत से अभ्यर्थी हर साल इंतजार करते हैं. अगर आप भी इस साल के एसएससी जीडी Online Form को भरना चाहते हैं और इस साल सैनिक के रूप में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा पास करनी होगी. एसएससी जीडी लिखित परीक्षा पास करने के लिए आपको SSC GD Syllabus 2023-24 की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है. जिससे आप अपनी परीक्षा रणनीति को बेहतर बना सकें.

इसलिए हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SSC GD Syllabus 2023 PDF Download In Hindi और SSC GD Exam Pattern 2023-24 की पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. जिसके अनुसार आप तैयारी करके एसएससी जीडी लिखित परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल कर पाए क्योंकि बिना सिलेबस की गहराई के बारे में जाने आप लिखित परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे जिसे सिलेक्शन लेने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

SSC GD Syllabus 2023-24 Overview

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
परीक्षा का नामGeneral Duty Constable Exam 2023-24
पद का नामBSF,CISF,CRPF,ITBP,NCB,SSF, असम राइफल इत्यादि
ब्लैक का नामSSC GD Syllabus 2023
सिलेक्शन प्रोसेसकंप्यूटर आधारित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
शारीरिक मानक परीक्षण (PET)
मेडिकल परीक्षण
लेख कैटिगरीSyllabus
ऑनलाइन परीक्षा की भाषाहिंदी, अंग्रेजी
कुल पदों की संख्या84000+
आधिकारिक वेबसाइट@ssc.nic.in
8वीं और 10वीं पास गुरुग्राम कोर्ट में चपरासी के पदों पर निकली बंपर भर्ती,
यहां देखें संपूर्ण जानकारी
Click Here
12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए DSSSB में निकली बंपर भर्ती,
यहां देखें संपूर्ण जानकारी
Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

SSC GD Constable Selection Process 2023

एसएससी जीडी कांस्टेबल में अभ्यर्थियों का फाइनल चयन 4 चरणों को पूरा करने के बाद होता है. जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थी को अपना आवेदन फार्म जमा करना होता है. इसके बाद आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लेना होता है. लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाता है जिसमें. दौड़, लंबाई और सीने का मैप लिया जाता है इसके बाद फिजिकल परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट निकल जाती है. इस प्रकार एसएससी जीडी कांस्टेबल में उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाता है.

  • एसएससी जीडी कंप्यूटर पर आधारित लिखित परीक्षा
  • PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण) और PST
  • चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन
  • फाइनल मेरिट

SSC GD Exam Pattern 2023-24

अब यहां पर हम आपको एसएससी जीडी के परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार रूप से बताएंगे. जिसके लिए आप नीचे बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें

  • SSC GD परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के (MCQ) पूछे जाएंगे.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे.
  • परीक्षा कल 160 अंकों की होती है.
  • परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/2 माइनस मार्किंग की जाती है.
  • परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.
  • पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आता है जिसमें अभ्यर्थी अपने इच्छा अनुसार जिस भाषा में चाहे एग्जाम पेपर को कर सकता है.
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न दसवीं और बारहवीं लेवल के होते हैं.
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी2040
गणित2040
रीजनिंग2040
जनरल नॉलेज/ करंट अफेयर्स2040
Total801601 घंटा (60 मिनट)

SSC GD Syllabus 2023 PDF Download In Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 4 वर्षों से प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी, गणित, रीजनिंग एवं जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स आदि. इस लेख में नीचे हम सभी विषयों का विस्तारित रूप से का सिलेबस की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि इस प्रकार है.

SSC GD Syllabus 2023-24 (हिंदी विषय)

  • संधि
  • संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • उपसर्ग
  • शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • सामाजिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • शब्द युग्म
  • कर्मवाच्य वाच्य और भाववाचक का प्रयोग
  • सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया और पूर्वकालिक क्रियाएं
  • शुद्ध, अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्ध का कारण
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्य का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • कार्यालय पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्य शुद्ध: अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्ध का कारण
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • कृत वाच्य वाच
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) आदि

SSC GD Syllabus 2023 in English (सामान्य अंग्रेजी विषय)

  • Fill in the blanks
  • Error spotting
  • Phrase replacement
  • Spellings
  • One word substitution
  • Reading comprehension
  • Spot the error
  • Synonyms/ Homonyms & Antonyms
  • Idioms & phrases
  • Active/passive voice of verbs
  • Conversion Into direct/indirect narration
  • Shuffling Of sentence parts
  • Shuffling of sentences in a passage
  • Cloze passage, etc.

एसएससी SSC GD Math Syllabus 2023 (गणित विषय)

  • क्षेत्रमिति
  • ब्याज
  • छूट
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • नाव और धारा
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • औसत
  • संख्याओं से संबंधित समस्याएं
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात

SSC GD Syllabus 2023 Reasoning (रीजनिंग)

  • युग्म गठन
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएं
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • रक्त संबंध

NON – VERBAL

  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • आकृतियों को पूरा करना
  • छिपी हुई आकृति पता लगाना
  • एक जैसी आकृतियां का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों का वर्गीकरण
  • आकृतियों की सादृश्यता
  • आकृतियों का वर्गीकरण
  • बिंदु स्थापना
  • आकृतियों को जोड़ना

SSC GD Syllabus 2023: general knowledge & general awareness

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल इतिहास
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • सामान्य विज्ञान
  • करंट अफेयर
  • अर्थशास्त्र की सामान्य जानकारी
  • हाल ही में घटी हुई घटनाओं की जानकारी, आदि

SSC GD Syllabus 2023 PDF Download In Hindi

अगर आप भी एसएससी जीडी सिलेबस 2023 पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करना चाहते हैं. तो हमारे द्वारा दिए गए लिंक किया एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर. SSC GD Syllabus 2023 PDF Download In Hindi में डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC GD Syllabus 2023 PDF DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest Sarkari Job/ Yojana Update Links

Join telegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Check all the latest job newswab.com
एसएससी जीडी सिलेबस 2023 क्या है?

SSC GD Syllabus 2023 में हिंदी, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, गणित, रीजनिंग और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनका संपूर्ण विवरण इस लेख में ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है.

एसएससी जीडी एग्जाम 2023-24 में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

SSC GD एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर का 0.50 यानी की 1/2 अंक काटा जाता है.

एसएससी जीडी भारती 2024 कब आएगी?

SSC GD BHARTI 2023-24 नवंबर मैं जारी कर दिया गया है

एसएससी जीडी Bharti 2023 कितने पदों पर आयोजित की जाएगी?

SSC GD Bharti 2023-24 लगभग 26146 से अधिक पदों पर आयोजन कराया जाएगा |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment