WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online : एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी.

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online : एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी: एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 4187 पदों पर जारी कर दिया गया है. SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक सिलेक्ट में नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है. SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online आवेदन 4 मार्च 2024 से शुरू होंगे, जबकि SSC CPO SI Recruitment 2024 Last Date 28 मार्च 2024 तक रखी गई है. एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया सहित सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Notification PDF

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 4 मार्च 2024 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online आवेदन 4 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं. एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 तक रखी गई है.

जबकि उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 29 मार्च 2024 तक कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फार्म में संशोधन 30 मार्च से 31 मार्च 2024 तक कर सकते हैं.SSC CPO SI Bharti 2024 के लिए कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम 9, 10, और 13 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameSub-Inspector (SI)
Advt.No.SSC CPO Examination 2024
Vacancies4187 Posts
Salary/ Pay ScaleRs. 35400-112400/- (Level-6)
Job LocationAll India
Last Date To Apply28 March 2024
Mode of ApplyOnline
CategorySSC CPO SI Recruitment 202
Official Website@ssc.gov.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ssc.gov.in CPO SI Recruitment 2024 Vacancy Details

SSC CPO SI Recruitment 2024 Notification Out For 4187 Posts के लिए जारी किया गया है. एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस मेल के लिए 125 पद और फीमेल के लिए 61 पद रखे गए हैं. इसमें बीएसएफ के लिए 892 पद, सीआईएसएफ के लिए 1597 पद, सीआरपीएफ के लिए 1172 पद, आईटीबीपी के लिए 278 पद और सब के लिए 62 पद रखे गए हैं.

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Last Date

EventDate
Notification Release Date04 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 Apply Start04 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 Last Date To Apply 28 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 Fee Payment Last Date29 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 Form Correction30 To 31 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 2024 Exam Date9, 10, And 13 May 2024

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Application Fees

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है/. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD एवं महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं |

  • Gen/ OBC/ EWS: Rs. 100/-
  • SC/ ST/ ExS/ Female: Rs. 00/-
  • Payment Mode: Online

SSC CPO Sub Inspector Vacancy 2024 Age Limit

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखी गई है एवं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है. इस भर्ती में आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

  • Minimum Age Limit: 20 Years
  • Maximum Age Limit: 25 Years
  • Calculation Of Age: As On 01 August 2024
  • Reserved Categories Are Given Relaxation On The Age Limit As Per The Rules Of The Government.

SSC CPO Sub Inspector Vacancy 2024 Education Qualification

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास रखी गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास फिजिकल टेस्ट के समय ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.

  • Delhi SI: Bachelor Degree In Any Stream With Driving License
  • Other Posts: Bachelor Degree In Any Stream In Any Recognized University In India

SSC CPO Sub Inspector Vacancy 2024 Selection Process

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी फर्स्ट, फिजिकल टेस्ट, सीबीटी सेकंड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.

  • Tier-I CBT Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Tier-II CBT Written Exam
  • Documents Verification
  • Medical Examination

SSC CPO SI Vacancy 2024 Paper-1st

SubjectsNo. Of QuestionsMax MarksDuration
English Language & Compreheension20020002 Hours

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 physicaly Endurance Test (PET)

Male Candidates:

  • 100 meter race in 16 second
  • 1.6 Kms race in 6.5 minutes
  • Long jump: 3.65 metres in 3 chance
  • High jump: 1.2 metres in 3 chance
  • Shot put (16 Lbs) 4.5 metre in 3 chance

Female Candidates:

  • 100 meter race in 18 second
  • 800 meter race in 4 minutes
  • Long jump: 2.7 metres in 3 chance
  • High jump: 0.9 metres in 3 chance

SSC CPO SI Recruitment 2024 physical standard test

CategoryHightChest unexpectedchest expanded
ST (male)162.5cm77cm82 cm
For other male170cm80 cm85 cm
ST (Female)157cm
For other female154cm

SSC CPO SI Recruitment 2024 Pay Scale

  • Sub-Inspector (Gd) In CAPFs: The post carries pay scale of level 6 (Rs. 35,400- Rs. 1,12,400/-) and it classified As group “B” (Non-Gazetted), Non-Ministerial.
  • Sub-Inspector (Executive) – (Male/Female) In Delhi Police: The post carries pay scale of level 6 (Rs. 35,400- Rs. 1,12,400/-) and it classified As group “C” By Delhi Police.

How To Apply SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2024 Apply Online आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आवेदन लिंक इस लेख में नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Note: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट क्षेत्र पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अभ्यर्थी को CPO SI Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब उम्मीदवार को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अभ्यर्थी के सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा.
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है.
  • अपने आवश्यक दस्तावेज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा
  • आवेदन फार्म पूरा भर जाने के बाद इसे फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • आखिर में भरे हुए आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है.

CPO SI Recruitment 2024 Apply Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest Govt. Jobs/ Yojana Update Links

Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
join WhatsApp channelClick Here
Check All the Latest Jobsnewswab.com
CPO SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2024 से लेकर 3 अप्रैल2024 तक कर सकते हैं |

CPO SI Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आवेदन लिंक इस लेख में ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment