WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan Vidhansabha Chunav Schedule 2023 Jari | राजस्थान में चुनाव 23 नवंबर 2023 को और मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी जारी.

Rajasthan Vidhansabha Chunav Schedule 2023 Jari, Rajasthan Assembly Election Schedule 2023 | राजस्थान में चुनाव 23 नवंबर 2023 को और मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी जारी: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान कर दिया गया है, Rajasthan vidhansabha Chunav 2023 के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. राजस्थान के सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग की जाएगी. Rajasthan vidhansabha Chunav 2023 के लिए मतदान 23 नवंबर 2023 को होगा और 10 दिन बाद ही यानी 3 सितंबर 2023 को सभी चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Election Dates 2023 in Rajasthan इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ECI) में सोमवार को यानी आज Rajasthan Vidhansabha Chunav Schedule 2023 Jari कर कर दिया गया है. राज्य की 200 सीटों पर वोटिंग और काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. और इसी के साथ ही चुनाव आयोग ने तारीखों की भी घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. जिसे चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हटाया जाएगा.Rajasthan vidhansabha Chunav नवंबर 2023 को होंगे, और 10 दिन बाद ही चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित कर दिए जाएंगे.

आपकी सीट पर कब होंगे मतदान जाने पूरी जानकारी

राजस्थान में अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत 30 अक्टूबर 2023 को होगी. उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर 2023 तक की जाएगी और उम्मीदवार वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 रखी गई है. इसके अलावा 23 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव होंगे और इसके लिए परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Rajasthan में कुल कितने मतदाता हैं, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्थान में अगर मतदाताओं की चर्चा करें तो यहां कुल 5.25 करोड़ मतदाता है. जिम पुरुष वोटरों की संख्या 2.73 करोड़ है. और महिला वोटो की संख्या 2.51 करोड़ है. एवं वही 21.9 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपना वोट डालेंगे. एवं 80 से ज्यादा उम्र के वोटर की संख्या 11.8 लाख है इसके अलावा 100 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 18000 है.

Rajasthan Assembly Election Schedule 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव की अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत 30 अक्टूबर 2023 यानी कि सोमवार को होगी. नामांकन की आखिरी तिथि 6 नवंबर 2023 रखी गई है एवं नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 8 नवंबर 2023 को और नाम वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. इसके बाद राजस्थान में मतदान 23 नवंबर 2023 गुरुवार को होगा और इसका परिणाम 30 दिसंबर 2023 रविवार के दिन जारी किया जाएगा |

Rajasthan Vidhansabha Chunav Schedule 2023 Jari

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को पहली लिस्ट जारी कर दी है आचार संहिता लगने के थोड़ी देर बाद भाजपा ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिए. एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को भी मैदान में उतर गया है |

नामसीट
गंगानगरजयदीप बिहाणी
भादरासंजीव बेनीवाल
डूंगरगढ़ताराचंद सारस्वत
सुजानगढ़ (SC)संतोष मेघवाल
झुंझुनूबबलू चौधरी
मंडावानरेंद्र कुमार, सांसद
नवलगढ़विक्रम सिंह जाखल
उदयपुरवाटीशुभकरण चौधरी
फतेहपुरसरवन चौधरी
लक्ष्मणगढ़सुभाष महरिया
दातारामगढ़गजानंद कुमावत
कोटपूतलीहंसराज पटेल
दूदू (SC)डॉ. प्रेमचंद बेरवा
झोटवाड़ाराज्यवर्धन राठौड़, सांसद
विद्याधर नगरदिया कुमारी, सांसद
बस्सी (ST) चंद्र मोहन मीणा IAS
तिजाराबाबा बालक नाथ, सांसद
बानसूरदेवी सिंह शेखावत
अलवर ग्रामीण (SC) जयराम जाटव
नगर जवाहर सिंह बेढ़म
वैर (SC) बहादुर सिंह कोली
हिंडौन (SC)राजकुमारी जाटव
सपोटरा (ST)हंसराज मीणा
बांदीकुईभागचंद डकरा
लालसोट (ST)रामविलास मीणा
बामनवास (ST)राजेंद्र मीणा
सवाई माधोपुरडॉ. किरोडी लाल मीणा, सांसद
देवली-उनियाराविजय बैंसला
किशनगढ़भागीरथ चौधरी, सांसद
केकड़ी शत्रुघ्न गौतम
बिलाड़ा (SC)अर्जुन लाल गर्ग
बायतुबलराम मुंड
सांचौरदेव जी पटेल, सांसद
खेरवाड़ा (ST) नानालाल अहरी
डूंगरपुर (ST)बंसीलाल कटरा
सागवाड़ा (ST)शंकर डेचा
चौरासी (ST)सुशील कटारा
बागीदौरा (ST)कृष्ण कटारा
कुशलगढ़ (ST)भीमा भाई डामोर
मांडलउदयलाल भडाणा
सहाड़ालादूलाल पितलिया

राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांग घर से वोट डाल सकेंगे

चुनाव आयोग राजस्थान में पहली बार सीनियर सिटीजन वोटर को घर से वोट डालने की सुविधा भी देगा. यह सुविधा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के लोगों को भी विधानसभा चुनाव में दी जाएगी. राजस्थान में जातिगत सर्वे में पूछे जाएंगे 24 सवाल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में जातिगत सर्वे की घोषणा कर दिए सीएससी गलियारों में इसे गहलोत के मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है.

Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
join WhatsApp channelClick Here
Check All the Latest Jobsnewswab.com
Rajasthan Vidhansabha Chunav कब होंगे?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 23 नवंबर 2023 को होंगे |

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023 का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट 3 दिसंबर 2023 को जारी किया जाएगा |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment