WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi PDF Download : राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 जारी, यहां से डाउनलोड करें.

Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi PDF Download : राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 जारी, यहां से डाउनलोड करें: राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi आज 13 फरवरी 2024 को जारी किया गया है. उम्मीदवार राजस्थान एलडीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक कर सकते हैं. राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 का आयोजन 4197 पदों पर किया जा रहा है.

राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 हमारे द्वारा इस वेब पेज में नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है जिसकी सहायता से उम्मीदवार अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया एवं Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi PDF Download Link नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi Overview

Organization NameLower Division Clerk (LDC)
Post NameLDC Post
Advt No. 06/2024
Salary/ Pay ScaleLevel-5
Mode of ApplicationOnline
Vacancies4197 Posts
Application Start20 February 2024
Last Date to Apply20 March 2024
Rajasthan LDC Syllabus Release Date13 February 2024
Rajasthan LDC Exam Date 202411 August 2024
Job LocationAll Rajasthan
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan LDC New Syllabus 2024 In Hindi Latest Update

राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. Rajasthan LDC New Syllabus 2024 In Hindi मैं जारी कर दिया गया है. राजस्थान एलडीसी सिलेबस 13 फरवरी 2024 को जारी किया गया है. उम्मीदवार अब Rajasthan LDC Syllabus 2024 के आधार पर अपनी तैयारी को अच्छे तरीके से कर सकते हैं. एलडीसी एग्जाम में अच्छे प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को LDC सिलेबस 2024 का ज्ञान होना जरूरी है | Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi PDF Download लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

Rajasthan LDC Syllabus 2024

राजस्थान एलडीसी भर्ती का नोटिफिकेशन 4197 पदों के लिए जारी किया गया है. इसमें शासन सचिवालय के लिए 584 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग के 61 पद और राज्य के अधीनस्थ विभाग एवं कार्यालय के 3552 पद रखे गए हैं. राजस्थान एलडीसी एग्जाम 2024 में जिन विद्यार्थियों के जितने अधिक नंबर आएंगे, उसे पसंद के अनुसार विभाग मिलेगा. इसलिए उम्मीदवार राजस्थान एलडीसी एग्जाम में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं. जिससे कि उन्हें अपने पसंद के अनुसार विभाग मिल सके. किसी भी एग्जाम में बढ़िया अंक प्राप्त करने के लिए सिलेबस का पता होना जरूरी होता है. राजस्थान एलडीसी एग्जाम का आयोजन 11 अगस्त 2024 को. किया जाएगा.

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Written Exam Pattern

राजस्थान एलडीसी का पहला पेपर सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित का होगा. इसके बाद राजस्थान एलडीसी का दूसरा पेपर सामान्य हिंदी और अंग्रेजी का होगा. दोनों पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पेपर 100-100 अंक का होगा. प्रत्येक पेपर के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाएगा. एवं इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/3 (एक तिहाई) भाग रखी गई है.

प्रश्न पत्रसब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
1सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित1501002 घंटे
2सामान्य हिंदी और अंग्रेजी1501002 घंटे

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Computer TypingTest

राजस्थान एलडीसी लिखित परीक्षा में दोनों पेपर में अलग-अलग न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले को ही दूसरे फेस के लिए पात्र माना जाएगा. राजस्थान एलडीसी कंप्यूटर टेस्ट के लिए नियम अनुसार व्यक्तियों की संख्या के तीन गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को फेस 2 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 36% अंक लाने अनिवार्य होंगे. जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को नियमानुसार 5% छूट दी जाएगी

1. कंप्यूटर पर हिंदी में टंकण

A. गति परीक्षण10 मिनट25
B. दक्षता परीक्षण10 मिनट25

2. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टंकण

A. गति परीक्षण10 मिनट25
B. दक्षता परीक्षण10 मिनट25

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Paper-1

Paper-1st (सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान दैनिक विज्ञान और गणित), समय- 3 घंटे, अंक-400

सामान्य ज्ञान:

  • सामयिक मामले (संबंध) – राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएं एवं मुद्दे तथा संबंधित संगठन एवं संस्थाएं |
  • गोल एवं प्राकृतिक संसाधन – (a) भारत की स्थिति की एवं वन्य प्राणी (b) राजस्थान की भौतिक दशाएं – जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन – जनसंख्या एवं जनजातीय, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – के खनिज, वन, जल, पशु वन्य प्राणी एवं संरक्षण
  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – राजस्थान की प्रमुख फैसले, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं, मरुभूमि के विकास संबंधी परियोजनाएं, हस्त उद्योग | विभिन्न आर्थिक योजनाएं, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएं इनमें पंचायती राज एवं उनकी भूमिका.
  • राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति-
    • मध्यकालीन इतिहास
    • स्वतंत्रता आंदोलन एवं राजनीतिक चेतना
    • राजनीतिक पुनर्गठन
    • लोक संगीत एवं लोक नृत्य
    • लोक भाषाएं एवं साहित्य
    • संत, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियों एवं सांप्रदायिक सौहार्द
    • पहले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण
  • राजस्थान का औद्योगिक विकास-
    • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र
    • कच्चेमाल की उपलब्धता
    • खनिज आधारित बड़े एवं छोटे और कुटीर उद्योग
    • ऊर्जा के विभिन्न स्रोत -जल विद्युत, तापीय, अणु पवन और सौर ऊर्जा

दैनिक विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रिया, उत्प्रेरक.
  • धातु, अधातु एवं उनके प्रमुख योग; सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक.
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक; हाइड्रोकार्बन, कार्बन कार्बन के अपररूप , क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन; सी.एन.जी,; बहुलक, साबुन एवं अपमार्जक.
  • परावर्तन एवं इसके नियम, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष तथा उसका निवारण.
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी, भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी.
  • अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मंडल के आनुवंशिकता के नियम, गुणसूत्र की संरचना, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन संश्लेषण का केंद्रीय सिद्धांत, मनुष्य में लिंग निर्धारण.
  • पर्यावरण अध्ययन, पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना, पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक, पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा, वी जैव भू रासायनिक चक्र, एवं प्रौद्योगिकी : सामान्य जानकारी, जैव पेटेंट, नहीं पादप किस्म का परिवर्धन,ट्रांसजेनिक जीव या पराजिनी जीव.
  • जंतुओं का आर्थिक महत्व, पादपों आर्थिक महत्व.
  • रक्त समूह, रक्तदान,आर.एच.कारक, रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य, कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य, मानव रोग: कारण एवं निवारण

गणित

  1. वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)
  2. गुणनखंड, बहुपद के गुणनखंड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघु गुणक
  3. अनुपात समानुपात, प्रतिशतता, लाभ हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा
  4. एक बिंदु पर बनने वाले को एवं रेखाएं, सरल रेखीय आकृतियां, की सर्वागसमता, समरूप त्रिभुज,, कार्त्तीय निर्देशक पद्धति, दो बिंदुओं के मध्य दूरियां, दो बिंदुओं के मध्य दूरियां का आंतरिक एवं बाह्य विभाजन
  5. समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, व्रत की परिधि एवं क्षेत्रफल,घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के प्रस्तीय क्षेत्रफल एवं आयतन,
  6. कोण एवं उनके माप, न्यून कोण के त्रिकोणमिति अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएं, ऊंचाई दूरी की सामान्य समस्याएं
  7. आंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केंद्रीय प्रवृत्ति के मैप, आते विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक.

Pttern Of Questions Papers

  • Objective type question paper.
  • Maximum marks: 100
  • Number of questions:150
  • Duration of paper: 3Hours
  • All questions carry equal marks
  • There will be 1/3 part negative marking.

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Paper-2

Paper – II (General Hindi And English) समय 3 घंटे

सामान्य हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • शब्द युग
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • शब्द शुद्धि: अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्य शुद्धि: अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का
  • वाच्य : कर्मवाच्य, कर्तृवाच्य और भाववाचक प्रयोग
  • क्रिया: सकर्मक, अकर्मक, और पूर्वकालिक क्रियाएं
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्य का अंग्रेजी में रूपांतरण.
  • कार्यालय पत्रों से संबंधित ज्ञान

General English

  • Tenses/ Sequence Of Tenses
  • Voice : active and passive
  • Narration: direct and indirect
  • Transformation of sentences: Assertive to negative, interrogative, Exclamatory and vice-Versa.
  • Use of articles and determiners
  • Use Of prepositions
  • Translations of simple (ordinary/common) sentences from Hindi to English and vice-Versa.
  • Correction of sentences including subject, verb, agreement, degrees of adjectives, Connectives and
  • Words wrongly used
  • Glossary of official, technical terms (with their Hindi versions)
  • Synonyms
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Forming new words by using prefixes and Suffixes
  • Confusable words
  • Comprehension of a given passage
  • Knowledge of writing letters: official, Demi official, circulars and notices, tenders.

Pattern of question paper

  • Objective type Question paper
  • Maximum marks: 100
  • Number of tuition: 150 (75 tuitions general Hindi and 75 questions general English)
  • Duration of paper: 3 hours
  • All question carry equal marks
  • There will be 1/3 part negative marking

How To Download Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 कैसे डाउनलोड करें

राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 कैसे डाउनलोड करें? Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi PDF Download करने की प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है. नीचे दी गई प्रक्रिया को अभ्यर्थी स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है.
  • जिसका सीधा लिंक नीचे सारणी में उपलब्ध करवा दिया गया है.
  • इसके बाद Recruitment Of Clerk Grade-II/ Junior Assistant Exam-2024 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसे राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2014 साहब की स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आप इसे चेक कर सकते हैं या फिर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं.

Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi PDF Download Link

Syllabus Release Date13 February 2024
Rajasthan LDC Syllabus 2024 In Hindi DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
Rajasthan LDC Exam DateClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest Govt. Jobs/ Yojana Update Links

Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
join WhatsApp channelClick Here
Check All the Latest Jobsnewswab.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment