WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi : राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 जारी यहां से चेक करें.

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi: राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 जारी यहां से चेक करें: राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल नोटिफिकेशन 2024 मार्च अप्रैल में जारी किया जा सकता है. इसके पश्चात एग्जाम का आयोजन जुलाई या अगस्त 2024 में आयोजित किया जाएगा.

राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल पात्रता परीक्षा वर्ष में काम से कम एक बार आयोजित किए जाने का प्रावधान है. उम्मीदवार Rajasthan CET Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं. Rajasthan CET Secondary Level Syllabus 2024 Download Link नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

Rajasthan CET Secondary Level Syllabus 2024 Latest Update

राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम जुलाई अगस्त 2024 में आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर जल्दी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi ज्ञान होना आवश्यक है.

जिस की उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. Rajasthan CET Secondary Level Syllabus 2024 के आधार पर अपनी तैयारी अधिक अच्छी तरह से कर सकते हैं. राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे उपलब्ध करवा दिया गए. यह एग्जाम पैटर्न और सिलेबस हमारे द्वारा पिछली भर्ती के आधार पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 Overview

Recruitment organisationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Exam nameCommon eligibility test (senior secondary level)
Advt NoCET Senior Secondary Level notification 2024
Salary/ pay scaleVarious Post wise
Job locationRajasthan
CategoryRajasthan City senior secondary level syllabus 2024 in Hindi
Mode of examOffline
Official websiteClick Here

Rajasthan CET Secondary Level Syllabus & Exam Pattern 2024

rsmssb.rajasthan.gov.in Rajasthan CET Secondary Level Syllabus 2024 पात्रता एग्जाम का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न इस प्रकार से है.

  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
  • सभी प्रश्न सीनियर सेकेंडरी स्तर के होंगे.
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, दो कल 300 अंकों के होंगे
  • परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
विषय विवरणप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृत, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल,, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान के अर्थव्यवस्था,, दैनिक विज्ञान,, तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिंदी, कंप्यूटर का ज्ञान, समसामयिक की घटनाएं1503003:00 घंटा

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi

CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 विस्तृत रूप से टॉपिक वाइज इस प्रकार है-

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य ,परंपरा और विरासत:

  • प्राचीन सभ्यताएं: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ.
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्य व्यवस्था, सामाजिक सांस्कृतिक आयाम.
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं-किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशील.
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन, राजनीतिक जन जागरण एवं प्रजामंडल आंदोलन.
  • राजस्थान का एकीकरण.
  • लोक भाषण भाषाएँ (बोलियां) एवं साहित्य
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • संत, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियां.
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण.

भारत एवं राजस्थान भूगोल

  • भारत के भौतिक स्वरूप: पर्वत,, पत्थर, मरुस्थल एवं मैदान. प्रमुख नदियां,बांध, झीलें एवं सागर, वन्य जीव एवं अभ्यारण.
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप: जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मर्दाएं, नदियां,बांध, झीलें, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज संपदा, वन संपदा, जल संसाधन, पशु संपदा, वन्य जीव अभ्यारण एवं संरक्षण, जनसंख्या: वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात, प्रमुख जनजातियां, राजस्थान में पर्यटन.

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना, (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य की नीति निर्देशक, तत्व एवं मौलिक कर्तव्य.
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था: राज्यपाल,, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन.
  • स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज.

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास: राजस्थान प्रमुख फैसले, आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं, मरुभूमि के विकास संबंधी परियोजनाएं, हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सुख और अकाल.
  • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNEREGA), विकास संस्थाएं, लघु उद्योग एवं वित्तीय संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका.
  • राजस्थान का औद्योगिक विकास-प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र, लघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग.
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्रोत: जल विद्युत, तापीय, अनूप पवन एवं सौर ऊर्जा.

दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रिया, उत्प्रेरक.
  • धातु, अधातु एवं उनके प्रमुख योग; सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक.
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक; हाइड्रोकार्बन, कार्बन कार्बन के अपररूप , क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन; सी.एन.जी,; बहुलक, साबुन एवं अपमार्जक.
  • परावर्तन एवं इसके नियम, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष तथा उसका निवारण.
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी, भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी.
  • अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मंडल के आनुवंशिकता के नियम, गुणसूत्र की संरचना, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन संश्लेषण का केंद्रीय सिद्धांत, मनुष्य में लिंग निर्धारण.
  • पर्यावरण अध्ययन, पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना, पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक, पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा, वी जैव भू रासायनिक चक्र, एवं प्रौद्योगिकी : सामान्य जानकारी, जैव पेटेंट, नहीं पादप किस्म का परिवर्धन,ट्रांसजेनिक जीव या पराजिनी जीव.
  • जंतुओं का आर्थिक महत्व, पादपों आर्थिक महत्व.
  • रक्त समूह, रक्तदान,आर.एच.कारक, रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य, कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य, मानव रोग: कारण एवं निवारण

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग,घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)
  • गुणनखंड . बहुपद के गुणनखंड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक
  • अनुपात समानुपात, प्रतिशतत्ता, लाभ हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज, बट्टा.
  • एक बिंदु पर बनने वाले को एवं रेखाएं, सरल रेखीय आकृतियां, त्रिभुज की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशक पद्धति, दो बिंदुओं के मध्य दूरियां, दो बिंदुओं के मध्य दूरियों का आंतरिक एवं बाह्य विभाजन.
  • समतल कृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन.
  • कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएं, ऊंचाई दूरी की सामान्य समस्याएं.
  • आंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केंद्रीय प्रवृत्ति के मैप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु संख्याकी एवं सूचकांक.
  • साधारण मानसिक योग्यता
  • व्रत शक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता.

सामान्य हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद.
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह.
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द-युगम
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अवयव ,क्रिया
  • शब्द-शुद्ध: अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्ध का कारण
  • वाक्य शुद्ध: शुद्ध वाक्य का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्ध का कारण.
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • अंग्रेजी के परिभाधिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

General English

  • Tenses/Sequence Of Tenses.
  • Voice: Active And Passive.
  • Narration: Direct And In direct
  • Use of articles and determiners
  • Use of prepositions
  • Translations of simple (ordinary/common) sentence from Hindi to English and voice Versa.
  • Grocery of official, technical terins (With their Hindi versions)
  • synonyms
  • antonyms
  • One word substitution
  • Comprehension of a given passage
  • Knowledge of written letters: official, Demi official, circulars and notices

कंप्यूटर का ज्ञान

  • Characteristics Of Computers
  • Computer Organisation including RAM ROM ,File system, input and output device
  • MS Office (Exposure Of Word Excel / Spread Sheet, Power Point)

समसामयिक घटनाएं

  • राजस्थान, भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे.
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं.
  • खेल एवं खेल कुछ संबंधी गतिविधियां

How To Download Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi

CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 कैसे डाउनलोड करें? राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 कैसे चेक करें. Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है. अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 को चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इससे CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 PDF आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • अब सिलेबस चेक कर लेना और इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi PDF Download Links

CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 In Hindi Click Here
Official WebsiteClick Here

Latest Sarkari Job/ Yojana Update Links

Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
join WhatsApp channelClick Here
Check All the Latest Jobsnewswab.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment