WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi : राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 जारी यहां से चेक करें.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 जारी यहां से चेक करें: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल नोटिफिकेशन 2024 मार्च अप्रैल में जारी किया जा सकता है. इसके पश्चात एग्जाम का आयोजन जुलाई या अगस्त 2024 में आयोजित किया जाएगा.

राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल पात्रता परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित किए जाने का प्रावधान है. उम्मीदवार Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं. Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 Download Link नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 Latest News

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम जुलाई अगस्त 2024 में आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर जल्दी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi ज्ञान होना आवश्यक है.

जिस की उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 के आधार पर अपनी तैयारी अधिक अच्छी तरह से कर सकते हैं. राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे उपलब्ध करवा दिया गए. यह एग्जाम पैटर्न और सिलेबस हमारे द्वारा पिछली भर्ती के आधार पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके आधार से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 Overview

Recruitment organisationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Exam nameCommon eligibility test (Graduation level)
Advt NoCET Graduation Level notification 2024
Salary/ pay scaleVarious Post wise
Job locationRajasthan
CategoryRajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 in Hindi
Mode of examOffline
Official websiteClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus & Exam Pattern 2024

CET Graduation Level Syllabus 2024

विषय विवरणप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का
इतिहास
राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत,
भारत का भूगोल
राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय
राजनीतिक व्यवस्था,
भारत की अर्थव्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
आर्थिक विवेचन एवं मानसिक योग्यता,
सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, कंप्यूटर का ज्ञान, समसामयिक की घटनाएं
1503003:00 घंटा
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
  • सभी प्रश्न सीनियर सेकेंडरी स्तर के होंगे.
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, दो कल 300 अंकों के होंगे
  • परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi

CET Graduation Level Syllabus 2024 विस्तृत रूप से टॉपिक वाइज इस प्रकार है-

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास

  • भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण घटनाएं, 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन.
  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन-विभिन्न अवस्थाएं इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदान करता एवं उनका योगदान.
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति व किसान आंदोलन, राजनीतिक जन जागरण एवं प्रजामंडल आंदोलन.
  • स्वातंत्रयोत्तर राष्ट्र निर्माण-राष्ट्रीय एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन, नेहरू युग में सांस्थानिक निर्माण, विज्ञान एवं तकनीकी का विकास.

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य परंपरा और विरासत

  • प्राचीन सभ्यता, कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ
  • इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजव्यवस्था, सामाजिक सांस्कृतिक आयाम.
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं-किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं, और हस्तशिल्प.
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां.
  • मेले, त्यौहार ,लोक संगीत, एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत.
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता.
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान का एकीकरण

भारत का भूगोल

  • भौतिक स्वरूप: पर्वत, पठार, मरुस्थल एवं मैदान
  • जलवायु एवं मानसून तंत्र
  • प्रमुख नदियां, बांध, झीले, एवं सागर
  • अन्य जीव जंतु एवं अभ्यारण
  • प्रमुख फैसले-गेहूं, चावल, कपास, गना, चाय एवं कॉफी
  • प्रमुख खनिज-लोह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट एवं अभ्रक
  • ऊर्जा संसाधन-परंपरागत एवं गैर परंपरागत
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन के साधन एवं व्यापार

राजस्थान का भूगोल

  • भूगर्भिक संरचना एवं भू आकृतिक प्रदेश
  • जलवायु दशाएं, मानसून तंत्र एवं जलवायु प्रदेश
  • अपवाह तंत्र झीलें, सागर, बांध एवं जल संरक्षण तकनीके
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन्य जीव जंतु एवं अभ्यारण
  • मृदाएं
  • रवि एवं खरीफ की प्रमुख फसले
  • जनसंख्या: वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात
  • प्रमुख जनजातियां
  • धात्विक एवं आध्यात्मिक खनिज पदार्थ
  • ऊर्जा संसाधन-परंपरागत एवं गैर परंपरागत
  • पर्यटन स्थल
  • यातायात के साधन-राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल एवं वायुयान

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना, (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य की नीति निर्देशक सिद्धांत, मौलिक कर्तव्य. संघीय ढांचा, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जनहित याचिका.
  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं.
  • , राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, एवं मंत्री परिषद, संसद, उच्चतम न्यायालय
  • संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, स्थानीय स्वायत्त शासन एवं पंचायती राज.
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग.

भारत की अर्थव्यवस्था

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियां
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र: कृषि उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल
  • हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, एवं नीली क्रांति
  • पंचवर्षीय योजनाएं एवं नियोजन प्रणाली
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण

राजस्थान के अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान की खाद्य व्यावसायिक फैसले, कृषि आधारित उद्योग
  • बृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, बंजर भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजना, इंदिरा गांधी नहर परियोजना
  • उद्योग का विकास व उनके स्थान, से आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री, राजस्थानी हस्तकला.
  • गरीबी एवं बेरोजगारी अवधारणा, प्रकार, करण, निदान एवं वर्तमान फ्लैगशिप योजनाएं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान,
  • विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थाएं, सहकारी आंदोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थाएं, संविधान के 73वें में संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह.
  • विद्युत धारा, ऊष्मा, कार्य एवं ऊर्जा
  • आहार एवं पोषण, रक्त समूह एवं RH कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल: संक्रामक, संक्रामक एवं पशु जन्य रोग.
  • पर्यावरण एवं परिस्थितिकीय परिवर्तन एवं उनके प्रभाव
  • जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • जंतुओं एवं पादपो का आर्थिक महत्व
  • कृषि विज्ञान, उद्यान विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में.
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • अम्ल, क्षार एवं लवण, ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सौदा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साबुन एवं अपमार्जक.

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

  • शृंखला/सादृश्य बनाना
  • चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न. वर्गीकरण.
  • वर्णमाला परीक्षण.
  • परिच्छेद और निष्कर्ष.
  • खून के रिश्ते.
  • कोडिंग-डिकोडिंग.
  • दिशा बोध परीक्षण,
  • बैठने की व्यवस्था.
  • इनपुट आउटपुट।
  • संख्या रैंकिंग और समय वर्ग।
  • निर्णय लेना.
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था.
  • लुप्त अक्षर/संख्या डालना।
  • गणितीय संक्रियाएँ. औसत, अनुपात.
  • त्रिभुज, वृत्त का क्षेत्रफल. इलिप्से। ट्रैपेज़ियम। आयत। गोला। सिलेंडर।
  • प्रतिशत.
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज.
  • एकात्मक विधि.
  • लाभ हानि।
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात.
  • गोले, बेलन, घन, शंकु का आयतन।

सामान्य हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद.
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह.
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द-युगम
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अवयव ,क्रिया
  • शब्द-शुद्ध: अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्ध का कारण
  • वाक्य शुद्ध: शुद्ध वाक्य का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्ध का कारण.
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • अंग्रेजी के परिभाधिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

General English

  • Use of Articles and Determiners
  • Tense/sequence of Tenses
  • Voice : Active and Passive
  • Narration : Direct and Indirect
  • Use of Prepositions
  • Translation of Ordinary/Common English sentences into Hindi and vice-versa
  • Synonyms and Antonyms
  • Comprehension of a given passage
  • Glossary of official, Technical terms (with their Hindi version)
  • Letter writing : Official, Demi-official, Circulars and Notices.
  • Note : Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter.
  • Idioms and Phrases
  • One Word Substitution

कंप्यूटर का ज्ञान

  • Characteristics Of Computers
  • Computer Organisation including RAM ROM ,File system, input and output device,Computer Software- Relationship Between Hardware & Software.
  • Operating System
  • MS Office (Exposure Of Word Excel / Spread Sheet, Power Point)

समसामयिक घटनाएं

  • राजस्थान, भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे.
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं.
  • खेल एवं खेल कुछ संबंधी गतिविधियां

How To Download Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi

CET Graduation Level Syllabus 2024 कैसे डाउनलोड करें? राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 कैसे चेक करें. Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है. अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एक्जाम सिलेबस 2024 को चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद CET Graduation Level Syllabus 2024 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इससे CET Graduation Level Syllabus 2024 PDF आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • अब सिलेबस चेक कर लेना और इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi PDF Download Links

CET Graduation Level Syllabus 2024 In Hindi Click Here
Official WebsiteClick Here

Latest Sarkari Job/ Yojana Update Links

Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
join WhatsApp channelClick Here
Check All the Latest Jobsnewswab.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment