WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Money View App Se Loan Kaise Le In Hindi | मनी व्यू एप से पर्सनल लोन कैसे ले, यहां देखें संपूर्ण जानकारी.

Money View App Se Loan Kaise Le In Hindi | मनी व्यू एप से पर्सनल लोन कैसे ले, यहां देखें संपूर्ण जानकारी: यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है. यदि हां, तो आप मनी व्यू एप के द्वारा आसानी पूर्वक लोन ले सकते हैं. वैसे बहुत सारी सरकारी और प्राइवेट बैंक व कई संस्थाएं पर्सनल लोन देती है. लेकिन लोन पर लगने वाला ज्यादा ब्याज, कागज कार्रवाई और लोन मिलने में लगने वाला समय, कुछ ऐसी चीज हैं जिसे लोग थोड़ा परेशान हो जाते हैं. परंतु मनी व्यू एप के द्वारा लोन लेकर आप इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं इसलिए तो यह देश के टॉप रेटेड पर्सनल लोन देने वाले ऐप में से एक है.

हमारा मानना है कि सभी लोग आसानी से वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकें क्योंकि उनका बुनियादी हक है. हम आपको इस आर्टिकल में मनी व्यू एप के माध्यम से मिलने वाले लोन की भीम बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे. हम अपने काम में ईमानदारी और पारदर्शिता रखते हैं. क्योंकि हम दिल से चाहते हैं कि किसी को जरूरत के वक्त आसानी से और तुरंत लोन मिल सके तो चलिए देखते हैं कि आपको मनी व्यू एप से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं. Money View App Se Loan Kaise Le In Hindi में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. जैसे मनी व्यू एप के माध्यम से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर. आवश्यक पात्रता और आवेदन करने का तरीका आदि.

Money View App Se Loan Kaise Le In Hindi Overview

आर्टिकल का नामMoney View App Se Loan Kaise Le In Hindi
मोबाइल एप्लीकेशन का नामMoney View App
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
पार्टनरशिप कंपनीDMI Finance, IDFC First Bank, Fullerton India
Money View App से लोन लेने के लिए आयु21 से 57 वर्ष के बीच
Money View App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि
Money View App से लोन अप्लाई करने की प्रक्रियाऑनलाइन
Money View App से कितने क्रेडिट लिमिट मिलेगी₹5000 से लेकर ₹10000 तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Money View Loan (मनी व्यू लोन)

मनी व्यू अप के माध्यम से आपको ₹5000 से लेकर 10 लख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. जिसके लिए ब्याज दर 1.33% प्रति महीने से शुरू होती है.Money View के माध्यम से आप कुछ ही घंटे में अपना लोन प्राप्त कर सकते हैं. Money View App पर लोन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपर ली और डिजिटल है.मनी व्यू लोन का इस्तेमाल आप अपनी मर्जी से कहीं भी कर सकते हैं जैसे मोबाइल फोन खरीदना, यात्रा, शिक्षा, घर का नवीनीकरण शादी आदि यह ऐप आपको अपने लोन की ईएमआई भुगतान करने के बारे में अपडेट देता है,, मनी व्यू एप Money View App आप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर मनी व्यू लोन का लाभ उठा सकते हैं

Money View Loan की ब्याज दरें

जब भी किसी पर्सनल लोन की चर्चा होती है, तो आपको दी जाने वाली ब्याज दर आमतौर पर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्धारित की जाती है. आपका इसको जितना अधिक होगा, डर उतनी ही कम होगी. मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दर 1.33% प्रति माह से शुरू होती है जो लगभग 16% प्रतिवर्ष के बराबर है. हालांकि यह करें कई कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है. जैसे कि आवेदक की रोजगार की स्थिति, क्रेडिट स्कोर, पुनर भुगतान की स्थिति, आय प्राप्त लोन राशि आदि

मनी व्यू पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ

अब हम आपको Money View App Se Loan Kaise Le In Hindi कैसे लें और विशेषताएं एवं लाभ के बारे में जानकारी साझा करेंगे.

  • लोन राशि: मनी व्यू एप से आप 5000 से 10 लख रुपए तक का तत्काल लोन ले सकते हैं, पूरे देश में आप कहीं से भी इस लोन का लाभ उठा सकते हैं.
  • पेपरलेस लोन: मनी व्यू ने आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉक्यूमेंटेशन से लेकर वेरिफिकेशन तक की पूरी प्रक्रिया पेपर ली और डिजिटल रखी है. आप घर बैठे अपने मोबाइल से आसानी पूर्वक लोन के लिए आवेदक कर सकते हैं.
  • इंस्टेंट लोन: मनी व्यू ने आप सिर्फ 2 मिनट में अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं और 24 घंटे में अपने खातों में अपने लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं. अपनी लोन योग्यता जानने के लिए आपको Money View App पर कुछ डिटेल्स भरने होंगे.
  • पुनर भुगतान अवधि: मनी व्यू के द्वारा दिए गए लोन को चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की अवधि प्रदान की जाती है
  • आकर्षक ब्याज दर: मनी व्यू फर्स्ट लाइन लोन की आकर्षक ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती है, जो कि आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है.
  • मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई भी किसी भी प्रकार का पर्सनल दस्तावेज को जमा नहीं करना पड़ेगा.

Money View Loan के लिए पात्रता और मानदंड

मनी View App Se Loan लेने के लिए आपको नीचे दी गई पात्रता और मानदंडों को पूरा करना होगा.

  • जो भी व्यक्ति मनी व्यू लोन के लिए अप्लाई करता है वह वेतन भोगी या स्वरोजगार होना आवश्यक है.
  • आपको आपका वेतन बैंक खाते में प्राप्त होना चाहिए.
  • वेतन भोगी आवेदकों की मासिक आय इस प्रकार होनी चाहिए.
    • ₹20000 प्रतिमा है उन आवेदनों के लिए जो क्रेडिट के लिए नए हैं या जो मुंबई, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद या अन्य एनसीआर में रहते हैं
    • ₹15000 प्रतिमा उन आवेदकों के लिए जिनका सिविल स्कोर 675 से ऊपर है
    • ₹25000 प्रतिमा उन आवेदनों के लिए जिनका सिविल स्कोर 300 से 675 के बीच है.
    • अन्य सभी के लिए 13500 प्रतिमा या उससे अधिक
  • यदि आप सम नियोजित हैं. तो आपकी मासिक आय कम से कम ₹25000 होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाले की उम्र 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए

Money View Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनी व्यू लोन लेने के लिए आवेदक के पास यह निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है जिसे उन्हें अपलोड करना होगा-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण वेतन क्रेडिट और वेतन पर्ची दिखाने वाला पिछले 3 महीना का बैंक डिटेल्स
  • आय प्रमाण व्यवसाईयों या स्वरोजगारों के लिए पिछले दो वर्षों का आयकर रिटर्न सत्यापन फॉर्म

Money View Loan Interest Rate

Money View App की सहायता से 5000 से अधिक भारतीय शहरों में 10000 से लेकर 5 लख रुपए तक इंस्टेंट लोन 1.33 प्रतिशत (16% Annually) ब्याज दर पर ले सकते हैं.

पैरामीटरमान
लोन राशि₹10000 से ₹500000 तक
चूकोटी अवधि3 महीने से 5 साल तक
वार्षिक ब्याज16% 39%
प्रोसेसिंग शुल्क2% से 8%

जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आपकी मासिक आमदनी ₹20000 है और आप 2 साल के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. जिस पर मौजूदा ब्याज दर 7% फीस भी है तो आपको ₹100000 का इंस्टेंट लोन आसानी से मिल सकता है. इसमें आपका लोन की मासिक किस्त 4477 रुपए महीने बनेगी.

मनी व्यू लोन ऐप फीचर

मनी व्यू ऐप की विशेषताएं:

  • पूरे भारत में 5000 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है.
  • आवेदक से रिंचूकोटी तक, यह सब ऐप पर है.
  • अपनी आवश्यकताओं और जीवन शैली के अनुसार अपने रन प्रस्ताव को सबमिट करें
  • अपनी पात्रता जांच और कुछ ही मिनट में कस्टम लोन ऑफर प्राप्त करें
  • ऋण राशि सीधे अपने बैंक खाते में जमा करवाए

Money View App customer care number

अधिक जानकारी के लिए मनी व्यू एप और ऑफिशल वेबसाइट से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

Type of inquiryEmail address/phone number
Customer emailMoney view: help@pcfinancial
Customer service hotline08045692002
Loan queriesloans@moneyview.in
Loan Payment queriespayments@moneyview.in

Money View App Se Loan Kaise Le In Hindi (आवेदन प्रक्रिया)

मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए आपको मनी व्यू एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है. इसके बाद आपके होम पेज से क्रेडिट लाइन लोन पर क्लिक करके आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई कर लेना है. इसके बाद अप में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भर लेना है. जैसे, नाम, एड्रेस, जन्मतिथि इत्यादि अन्य इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी खींचकर अपलोड करनी होगी

अपना पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर देना है. इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर हो जाएगी. अब इस क्रेडिट लिमिट को बैंक में लेने के लिए अपना बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड और इंटरनेट बैंकिंग के साथ लिंक कर लेना है. कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर मनी व्यू एप के द्वारा कर दी जाती है.

मनी व्यू एप से लोन लेना बहुत ही सरल है. क्योंकि यह आपको तेज, सुरक्षित और ऑनलाइन पेपर लेस माध्यम से लोन देता है. लोन लेने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मनी व्यू लोन एप डाउनलोड करें.
  • इसके पश्चात रजिस्टर करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
  • अपनी कुछ जानकारी यहां भरें जैसे अपना नाम, पता और पर्सनल डीटेल्स.
  • अब आपको अपने हिसाब से लोन राशि का चयन करना है.
  • इसके पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है.
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि 24 घंटे के भीतर डाल दी जाएगी.

Note: मनी व्यू एप किसी भी प्रकार के OTP और किसी भी प्रकार की बैंक डिटेल SMS के माध्यम से नहीं मांगता है. आपको यह डिटेल किसी को भी नहीं बतानी है क्योंकि आपको फाइनेंस ट्रांजैक्शन और अभी अन्य जानकारी ऐप पर ही देखने को मिल जाती है |

सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े

Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
join WhatsApp channelClick Here
Check All the Latest Jobsnewswab.com
Money View App Se Loan से लोन लेने में कितना समय लगता है?

मनी व्यू एप से लोन लेने के लगभग 24 घंटे बाद आपकी लोन ली हुई राशि आपके सीधे अकाउंट में डाल दी जाती है |

Money View App Se Loan लिए हुए पैसों को किस प्रकार चुकाना होता है?

मनी व्यू एप से लोन लिए हुए पैसों को आपको प्रतिमाह के हिसाब से किस्त देकर चुकाना पड़ता है.

Money View App Se Loan लिए हुए लोन पर एक किस्त बाउंस होने पर कितना चार्ज लगता है?

मनी व्यू एप से लिए गए लोन पर यदि आपकी एक किस्त बाउंस हो जाती है तो आपको ₹500 का चार्ज देना पड़ता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment