यदि आप घर बनाने के प्लान कर रहे हैं, तो उस समय हमारे सामने सबसे बड़ी बात पैसों की आती है | तब हम सोचते हैं कि Home Loan Kaise Le 2023 In Hindi घर बनाने के लिए लोन कैसे लें: लगभग सभी बैंक और कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) घर, फ्लैट, जमीन खरीदने के लिए होम लोन प्रदान करती है| आमतौर पर आवेदक करता के क्रेडिट स्कोर, मासिक इनकम, लोन राशि, लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो, जॉब प्रोफाइल, नियोक्ता/कंपनी की प्रोफाइल आदि के आधार पर 30 वर्षों तक की अवधि के लिए होम लोन दिया जाता है | आवेदन करने वाले योग्य व्यक्तियों की क्रेडिट प्रोफाइल और बैंक/लॉन्ग संस्थानों द्वारा निर्धारित एलटीवी रेशों के आधार पर लोन राशि होम प्रॉपर्टी वैल्यू की 75% से 90% तक होती है | Home Loan Kaise Le 2023 In Hindi मैं इस आर्टिकल के द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया है |
Home Loan Kaise Le 2023 In Hindi Yojana
होम लोन स्कीम: होम लोन स्कीम प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसके जरिए हमें होम लोन पर सब्सिडी मिलती है | इस स्कीम का नाम है,PM Awash Yojana है | इसके अंतर्गत जिनके पक्के मकान नहीं हैं उनको सरकार के द्वारा सब्सिडी के रूप में कुछ पैसों की सहायता दी जाती है | जिसके द्वारा वह अपने पक्के मकानों का निर्माण कर सकें | लोन लिए हुए पैसों को किस्तों में चुकाना पड़ता है | सभी बैंक की अलग-अलग ऑफर होते हैं, जैसे कि यदि आप की कोई सैलरी आती है और आपकी कंपनी का वैल्यू बहुत अच्छा है तब भी आपको बैंक की तरफ से होम लोन स्कीम अच्छा मिल जाता है |
Home Loan Interest Rate | होम लोन पर कितना ब्याज लगता है?
आप सब को जानना चाहिए कि होम लोन पर कितना ब्याज लगता है: अलग-अलग बैंकों के अनुसार अलग-अलग Home Loan Interest Rate होता है, होम लोन इंटरेस्ट कम से कम 6.75% PA से लेकर 9.50% PA तक होता है इसके बीच में कोई भी लेट हो सकता है यह लोन देने वाली बैंक के ऊपर डिपेंड करता है, कि वह आपको कितने प्रतिशत पर लोन दे सकती है | हम लोन पर इंटरेस्ट रेट कम होने के कारण लोग ज्यादा लेना चाहते हैं क्योंकि होम लोन को चुकाने का समय लंबा रहता है इसलिए हमारा EMI चुकाना बहुत आसान और छोटा हो जाता है |
यह भी पढ़ें: E Shram Card Kaise Banaye 2023 In Hindi ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं यहां देखें संपूर्ण जानकारी
सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक देता है?
कुछ प्रमुख बैंक ऐसे हैं जो बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन देते हैं जिनके नाम और इंटरेस्ट रेट इस प्रकार है-
बैंक का नाम | ब्याज दर |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 6.90 – 8.40% |
केनरा बैंक | 6.90 – 8.90% |
बैंक ऑफ इंडिया | 6.95 – 8.35% |
इंडियन ओवरसीज बैंक | 7.15% |
यह भी पढ़ें: New Voter ID Card Kaise Banaye 2023 अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं यहां देखें संपूर्ण जानकारी
Home Loan Kaise Le 2023 Required Document (होम लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?)
होम लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार हैं-
- KYC डॉक्यूमेंट
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (नौकरी पेशा के लिए): फॉर्म 16 की कॉपी, हाल ही सैलरी स्लिप, पिछले 3 वर्षों के आईटी रिटर्न (ITR) और इन्वेस्टमेंट प्रूफ (यदि कोई हो)
- आय प्रमाण पत्र(गैर नौकरी पेशा के लिए): पिछले 3 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट और कंपनी, फर्म के प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट स्टेटमेंट
- प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज
Note: ऊपर दी गई लिस्ट सिर्फ सांकेतिक है, बैंक/लोन संस्थान अतिरिक्त दस्तावेज भी मांग सकता है |
Home Loan : फिश और शुल्क
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 1% – 2%
- फोरक्लोजर/प्रीपेमेंट फीस: फ्लोटिंग रेट के लिए जीरो/फिक्स रेट के लिए: बकाया मूल राशि पर लगभग 2%-4%
- ईएमआई पर बकाया फीस: उस ईएमआई की 2% प्रतिमाह जिसका भुगतान नहीं किया है |
- ईएमआई बाउंस चार्ज: लगभग ₹400
- लीगल फीस: एक्चुअल के मुताबिक
यह भी पढ़ें: HDFC Bank Me Job Kaise Paye 2023 Hindi News एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए? यहां देखें संपूर्ण जानकारी
Home Loan: योग्यता शर्तें
होम लोन की योग्यता शर्तें बैंक/लोन संस्थान और लोन योजनाओं के मुताबिक अलग-अलग होती हैं | हालांकि कुछ सामान्य होगा लोन योग्यता सरते निम्नलिखित हैं |
- राष्ट्रीयता: लोन लेने वाला मूल रूप से भारतीय निवासी होना चाहिए |
- क्रेडिट स्कोर: 750 या उससे अधिक होना चाहिए |
- आयु सीमा: 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- कार्यानुभव: कम से कम 2 वर्ष (नौकरी पैसा के लिए)
- बिजनेस कितना पुराना है: कम से कम 3 वर्ष(गैर नौकरी पैसा वाले उम्मीदवारों के लिए)
- न्यूनतम सैलरी: कम से कम ₹25000 प्रति माह(यह हर बैंक में अलग-अलग होती है)
- लोन राशि: प्रॉपर्टी वैल्यू की 90%
यह भी पढ़ें: Rajasthan Jan Samman Video Contest Registration 2023 वीडियो बनाकर रोज लाखों कमाए
Home Loan EMI Calculator In Hindi
Home Loan Kaise Le 2023 In Hindi | Home Loan EMI Calculator In Hindi के जरिए नाम अपने होम लोन अमाउंट डालकर EMI का पता लगा सकते हैं कि हमें कितना लोन मिलेगा | इससे हम लिए गए लोन की EMI को आसानी पूर्वक भर सकते हैं | क्योंकि इससे हमें महीने की कितने रुपए की किस्त आती है | इसकी पूर्ण जानकारी मिल जाती है |
How To Apply for Home Loan Kaise Le 2023 In Hindi
- अगर आप किसी बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र की नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करना होगा यानी कि जाना होगा |
- बैंक शाखा में आपको होम लोन का आवेदन फॉर्म को लेना है |
- इसके बाद आपको होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक सही-सही भरना है |
- जैसे आवेदक का नाम, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक आदि जानकारी को फोरम में सही सही भरना है |
- इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ होम लोन के सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अटैच कर लेना है |
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करा देना है इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की बैंक की अधिकारी द्वारा पूर्णतया जांच की जाएगी |
- जिसमें अगर आप बैंक से होम लोन लेने के लिए बैंक की सभी शर्तों का पालन किया है तो होम लोन की राशि को आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा |
- और आप इस तरह होम लोन लेने के लिए आसानी पूर्वक आवेदन कर सकते हैं |
Important Link
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Check All the Latest Jobs | Click Here |
होम लोन योग्य उम्मीदवार के पास जमीन और उसके मासिक इनकम के हिसाब से होम लोन मिलता है | जिसमें योग्य उम्मीदवार महीने भर में कितनी कमाई कर लेता है यह सभी स्त्रोत शामिल हैं |
सभी बैंकों का होम लोन और ब्याज शर्तें अलग-अलग होती है | आप जिस दिन बैंक से चाहे उस बैंक से होम लोन ले सकते हैं | जिसका व्यास दर्द कम हो |
होम लोन लेने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता पासबुक, जमीन के कागजात, मासिक आय प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट, आयु प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होम लोन लेने के लिए आवश्यक होते हैं |
अभी होम लोन पर एचडीएफसी बैंक 6.95 प्रतिशत की दर से कंस्ट्रक्शन लोन दे रहा है, और सभी बैंक अलग-अलग ब्याज है जिसकी जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं |
आप बैंक से होम लोन के लिए अधिकतम ₹15 करोड़ तक की राशि का लोन ले सकते हैं |