Fifa world cup 2022: यह वर्ल्ड कप का 22 वा संस्करण होगा, इसका आयोजन कतर में होगा ऐसा पहली बार होगा जब कोई अरब देश इसकी मेजबानी करेगा. आमतौर पर फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन जून के महीने से शुरू होता है लेकिन जून के महीने में कतर में बहुत ज्यादा गर्मी होती है इसलिए यह पहला मौका होगा जब fifa world cup 2022 4 नवंबर दिसंबर 2022 में सर्दी के मौसम में खेला जाएगा
20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ-
Fifa world cup 2022 की शुरुआत 20 नवंबर 2022 को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसा पहली बार होगा जब कतर कोई फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेलेगा यह आखरी वर्ल्ड कप है जिसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगे क्योंकि इसके बाद होने वाले सभी फीफा वर्ल्ड कप 48 टीमों के साथ खेले जाएंगे
Fifa world cup 2022 के लिए कतर को छोड़कर बाकी सभी 31 टीमों ने क्वालीफिकेशन राउंड के थ्रू क्वालीफाई किया था, और क्वालिफिकेशन राउंड के थ्रू क्वालीफाई करने वाला पहला देश जर्मनी बना था, जिसने 11 अक्टूबर 2021 को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया था
पिछले फीफा वर्ल्ड कप की तरह फीफा वर्ल्ड कप 2022 मैं भी सेम फॉर्मेट काम में लिया जाएगा जिसमें 32 टीमों को चार चार टीम के 8 ग्रुप में बांट दिया जाएगा, प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीमें टॉप 16 के लिए क्वालीफाई करेंगी
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का Emblam(logo) 3 सितंबर 2019 को लांच कर दिया गया था जिसकी आकृति आठ के समान है इस Embleam को इसलिए सिलेक्ट किया गया है क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 टोटल 8 स्टेडियम में खेला जाएगा
Adidas ने बनाई है ऑफिशल बोल-
Fifa world cup 2022 के लिए ऑफिशियल बोल मार्च 2022 को लांच की गई, जिसका नाम Al Rihla है जिसका मतलब द जर्नी होता है
एडिडास कंपनी ने यह बोल बनाई है जो फीफा का ऑफिशियल पार्टनर भी है. इस बोल की खास बात यह है कि इसमें एक सेंसर लगाया गया है जिससे यह पता लग जाएगा कि किस समय बोल किस स्थान पर थी
Fifa world cup 2022 के लिए ऑफिशियल बॉल लॉन्च के बाद अप्रैल 2022 को इसका ऑफिशल मैस्कॉट Laeeb को लांच कर दिया गया. laeeb एक अरेबिक शब्द है जिसका मतलब सुपर स्किल्ड प्लेयर है
यह भी पढ़ें-जाने 1930 से आज तक किन-किन टीमों ने Fifa world cup को अपने नाम किया है
viacom 18 के पास है इसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स-
बात करें फीफा वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की तो इंडिया में इसके राइट्स viacom 18 के पास है इसके राइट्स खरीदने के लिए वायकॉम 18 ने 450 करोड रुपए में डील फाइनल की है इंडिया में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 तथा voot ott प्लेटफार्म पर किया जाएगा
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर 2022 को रात 9:30 बजे से खेला जाएगा, फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 1930 से लेकर अब तक 21 एडिशन हो चुके हैं जिसमें कुल 8 टीमें ही इस किताब को अपने नाम कर पाई है जिस में सर्वाधिक बार ब्राजील ने 5 बार इस टाइटल को अपने नाम किया है
Good news
Nice 👍👍