Election Exit Poll Result 2023 Rajasthan: 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद 30 नवंबर 2023 को एग्जिट पोल जारी कर दिया गया है. आप इस एग्जिट पोल की मदद से देख सकते हैं कि राजस्थान में विधानसभा की सीट के लिए किस सीट पर कौन जीतेगा और कौन हारेगा? और राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी? हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एग्जिट पोल का पूरा रिजल्ट विस्तारित रूप से बताया है.
हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान विधानसभा चुनाव की हर सीट पर हार जीत की लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं. हमारे द्वारा इस वेब पेज में राजस्थान की सभी ₹199 सीटों का विश्लेषण किया गया है. हम आपको हर एक सीट के रुझान के बारे में बताएंगे. जिसमें कौन सी सेट जगह से कौन सा उम्मीदवार किस पर भारी पड़ रहा है यह संपूर्ण जानकारी दी गई है. इसलिए आप हमारे इस वेब पेज पर आखिरी तक बन रहे.Election Exit Poll Result 2023 Rajasthan संपूर्ण जानकारी यहां बताएंगे
Election Exit Poll Result 2023 Rajasthan Latest News
राजस्थान की विधानसभा में इस बार मतदान का एक नए रिकॉर्ड बना है. इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. हालांकि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए परिणाम 3 दिसंबर 2023 को जारी किए जाएंगे. परंतु अभी एग्जिट पोल जारी होना शुरू हो गए हैं. इस बार यह देखने को मिल रहा है कि एग्जिट पोल गहलोत पायलट के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को हर रहा है. इससे सिद्ध साफ होता है कि इस बार ऑल ओवर राजस्थान में कांग्रेस सरकार विधानसभा के चुनाव हारने की स्थिति पर है.
ध्यान रहे कि यह एग्जिट पोल के अनुसार बताया गया रिजल्ट है. राजस्थान विधानसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट 3 दिसंबर 2023 को ही जारी किया जाएगा. जिससे ही साफ हो पाएगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी. राजस्थान में इस बार करीब 75% मतदान हुए हैं जिसमें से एग्जिट पोल के अनुसार अधिकतर लोगों के वोट बीजेपी की तरफ है. राजस्थान में मुख्य तौर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला हो रहा है. इस बार उम्मीद है कि राजस्थान की जनता बीजेपी को मौका देगी
राजस्थान के 33 जिलों में सभी 199 सीटों के लिए एग्जिट पोल का रुझान निम्नलिखित प्रकार से है
1. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव जयपुर जिला
- सांगानेर में विधानसभा की सीट भजनलाल के पास जाने की पूर्णतया संभावना है |
- हवा महल की सीट के लिए महंत व तिवारी के बीच जोरदार टक्कर है |
- कृष्ण पाल में कांग्रेस की जीत की संभावना |
- विधान नगर में दिया कुमारी निकल सकती हैं |
- झोटवाड़ा में बीजेपी जीत सकती है |
- आदर्श नगर में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है |
- सिविल लाइंस में जबरदस्त टक्कर है|
- दूद में बाबूलाल नागर हर सकते हैं |
- शाहपुरा में मनीष यादव जीत सकते हैं |
- कोटपूतली में कड़ी टक्कर है |
- फुलेरा में कांग्रेस सरकार बनने की संभावना है |
- बस्सी में चंद्र मोहन के जीतने की संभावना है |
- जमुआ रामगढ़ में भाजपा प्रत्याशी आगे है |
- विराटनगर में भी बीजेपी आगे चल रही है |
- चोमू में रामलाल जी जीत सकते हैं |
- आमेर की सीट का अभी कुछ कह नहीं सकते हैं |
- बगरू में कैलाश वर्मा जीत सकते हैं |
2. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव बाड़मेर जिला
- बाड़मेर शहर में निर्दलीय प्रियंका चौधरी जीतती हुई नजर आ रही है. जिन्हें भाजपा की टिकट नहीं मिली थी.
- चौहटन में कांग्रेस के उम्मीदवार पदमाराम के जीतने की संभावना है.
- शिव में अमीन खान व रविंद्र में जोरदार टक्कर है. इसमें रविंद्र आगे बताए जा रहे हैं.
- सिवान की सीट का अभी कुछ बताया नहीं जा सकता.
- बायतू मैं कांग्रेस बीजेपी की कांटे की टक्कर है. आरएलपी का कैंडिडेट भी टक्कर दे सकता है.
- पचपदरा में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
- गुढ़ा मालानी में केके बिश्नोई के जीतने की उम्मीद है.
3. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव जोधपुर जिला
- सरदारपुर में बीजेपी सरकार की आसान जीत दिखाई दे रही है
- सूरसागर में भाजपा के देवेंद्र आगे चल रहे हैं
- लोहावट में भाजपा के गजेंद्र सिंह खींवसर आगे निकल रहे हैं
- जोधपुर के शहर में अतुल भंसाली व मनीषा पवार के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है
- फलोदी में भाजपा के पब्बाराम बिश्नोई जीत सकते हैं
- भोपालगढ़ में आरएलपी के पुखराज जीत सकते हैं
- ओसियां में भाजपा के बेराराम सियोल के जीतने की उम्मीद है
4. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव जालौर जिला
- भीनमाल में पूराराम पीछे चल रहे हैं समरजीत के जीतने की संभावना है.
- जालौर में जागेश्वर गर्ग के जीतने की उम्मीद है
- आहोर में सरोज चौधरी जीत सकती हैं
- सांचौर में सुखराम बिश्नोई जीत सकते हैं
- रानीवाड़ा में भाजपा के उम्मीदवार नारायण देवल के जीतने की उम्मीद है
5. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव पाली जिला
- पाली के शहर में भाजपा ज्ञानचंद पार्क विजय हो सकते हैं.
- जैतारण में भाजपा के अविनाश गहलोत जीत सकते हैं
- सोजत में कांग्रेस के निरंजन आर्य के जीतने की संभावना है
- बाली में सुरेंद्र सिंह राणावत का जीत सकते हैं
- मारवाड़ जंक्शन में केसाराम जीत सकते हैं
- सुमेरपुर में जोराराम कुमावत के जीतने की संभावना है.
6. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव सिरोही जिला
- पिंडवाड़ा आबू में भाजपा के गरासिया के जीतने की उम्मीद है
- सिरोही शहर में भाजपा के ओटाराम देवासी के जीतने की उम्मीद है
- रेवदर में भाजपा के जगसीराम भील आगे हैं लेकिन जीत कंफर्म नहीं है
7. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव जैसलमेर जिला
- पोकरण में भाजपा के प्रताप पुरी जीत सकते हैं. जो पिछले चुनाव में कुछ वोटो से हार गए थे
- जैसलमेर में भाजपा की छोटू सिंह भाटी जीते हुए नजर आ रहे हैं
8. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव नागौर जिला
- डेगानाअजय सिंह क्लिक आगे चल रहे हैं
- परबतसर में मानसीह आगे हैं
- मेड़ता में लक्ष्मण कल्लू जीत में आगे हैं
- नावां में विजय चैधरी के जीत की उम्मीद है
- डीडवाना में जितेंद्र सिंह जीत सकते हैं
- खींवसर में हनुमान बेनीवाल जीत सकते हैं
- जायल में मंजू बाघमार के जीत की उम्मीद है
- नागौर शहर में ज्योति मिर्धा कड़ी टक्कर में है
- लाडनूं में करणी सिंह सीट जीत सकते हैं
- मकराना में कांग्रेस के जीतने की उम्मीद दिखाई दे रही है
9. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव बारा जिला
- बारां शहर में राधेश्याम बेरवा आगे जीत की तरफ है.
- छबड़ा में टक्कर जारी है
- अंता में कंवरलाल लाल मीणा जीत के करीब है
- किशनगंज में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद है
10. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव कोटा जिला
- कोटा दक्षिण में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है
- कोटा उत्तर में प्रहलाद गुंजन जीत सकते हैं
- लाडपुरा में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है
- पिपलदा मैं जीत का कुछ कह नहीं सकते हैं
- रामगंज मंडी में मदन दिलावर के जीतने की उम्मीद है
11. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव झालावाड़ जिला
- झालरापाटन में वसुंधरा दोबारा जीत सकती हैं
- मनोहर थाना में भाजपा की गोविंदराम जीत सकते हैं
- डग में कालू लाल मेघवाल आगे है
- खानपुर में कड़ी टक्कर चल रही है
12. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव भरतपुर जिला
- भरतपुर में सुभाष गर्ग आगे चलते दिखाई दे रहे हैं
- डीग में महाराज कड़ी कड़े मुकाबले में है
- कामां में नौक्षम चौधरी जीते दिखाई दे रहे हैं
- बयाना मे रीतू जीत के करीब दिख रही है
- नगर मैं फौजदार जीत सकते हैं
- नदबई में अवाना पीछे चल रहे हैं
13. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव बीकानेर जिला
- बीकानेर पूर्व क्षेत्र में भाजपा के जीतने की पूर्ण संभावना है
- बीकानेर पश्चिम में भाजपा की जीतने की संभावना है
- कोलायत में भाटी कांग्रेस के ऊर्जा मंत्री को हराकर जीत सकते हैं
- लूणकरणसर में गोदारा जीत के लिए आगे हैं
- खाजूवाला में विश्वनाश मेघवाल आगे चल रहे हैं
- डूंगरपुर में गिरधारी लाल जीत के लिए आगे हैं
- नोखा में सुशीला डूडी जीत सकती हैं
14. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव श्री गंगानगर जिला
- श्रीगंगानगर में भाजपा के जयदीप जीत सकते हैं
- करणपुर में प्रत्याशी की मौत की वजह से चुनाव टाल गए हैं, जो रिजल्ट के बाद वापस होंगे
- शार्दुल शहर बीजेपी आगे चल रही है
- रायसिंहनगर में बलवीर रुतला जीत के करीब है
- अनूपगढ़ में भाजपा की संतोष बावरी जीत सकती हैं
15. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव अलवर जिला
- अलवर शहर में भाजपा के संजय शर्मा जीत सकते हैं
- अलवर ग्रामीण क्षेत्र में टीकाराम जूली पीछे दिख रहे हैं
- बानसूर में देवी सिंह शेखावत जीते दिखाई दे रहे हैं
- बडरोड में जोरदार टक्कर चल रही है
- तिजारा में भी सीट के लिए टक्कर चल रही है
- किशनगढ़ बास से यादव आगे चल रहे हैं
- रामगढ़ में जुबेर खान जीत सकते हैं
16. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव सवाई माधोपुर जिला
- सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा जीत के लिए आगे हैं
- बामनवास में राजेंद्र मीणा आगे चल रहे हैं
- खंडार में अशोक बैरवा जीत सकते हैं
- गंगापुर सिटी में जोरदार टक्कर चल रही है
17. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव धौलपुर जिला
- धौलपुर में जीजा साली की हर हो सकती है
- बड़ी में गिरिराज मलिंगा चुनाव जीत में आगे हैं
- बसेड़ी में कांग्रेस जीत के करीब है
- राजाखेड़ा में जीत की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है
18. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव अजमेर जिला
- अजमेर उत्तर में महेंद्र सिंह रलावता जीत सकते हैं, जो पिछली बार हार गए थे
- अजमेर दक्षिण में अनीता भदेल सीट जीत सकती है
- केकड़ी में रघु शर्मा पीछे चल रहे हैं
- पुष्कर में नसीम अख्तर जीत के नजदीक है
- मसूदा में राकेश पारीक जीत सकते हैं
- किशनगढ़ में भागीरथ जी सकते हैं
- आशीर्वाद में बीजेपी आगे चल रही है
19. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव बूंदी जिला
- बूंदी में कांग्रेस की सरकार बन सकती है
- हिंडोला में अशोक चांदना की हर हो सकती है
- किशोरायपाटन में चंद्रकांता जीत के करीब है
20. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव टोंक जिला
- टोंक में कांग्रेस के कैंडिडेट सचिन पायलट जीत के करीब है
- निवाई में प्रशांत बेरवा के हारने की संभावना है
- मालपुरा में गोपाल गुर्जर जीत के लिए टक्कर में है
- देवली उनियारा में हरीश मीणा आगे चल रहे हैं
21. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव करौली जिला
- करौली में दर्शन सिंह जीत के करीब दिख रहे हैं
- सपोटरा में रमेश मीणा हर सकते हैं
- हिंडौन में अनीता के जीतने की संभावना है
- टोडाभीम में जीत की स्थिति साफ नहीं है
22. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव दोसा जिला
- दोसा में कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा जीत में आगे हैं
- सिकराय में ममता भूपेश आगे दिख रही है
- बांदूकुई में जीआर खटाना हर सकते हैं
- लालसोट में प्रसादी लाल हारते हुए दिख रहे हैं
- महुआ की सीट राजेंद्र मीणा जीत सकते हैं
23. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव चूरू जिला
- चूरू में हरलाल सारण जीत सकते हैं
- सरदार शहर में अनिल शर्मा आगे दिख रहे हैं
- तारानगर में राजेंद्र राठौड़ जीत सकते हैं
- रामगढ़ में बसपा के मनोज न्यायागली आगे चल रहे हैं जो 2013 में विधायक रह चुके हैं
- सुजानगढ़ में कांग्रेस के मनोज आगे चल रहे हैं
- रतनगढ़ में जीत की कड़ी टक्कर चल रही है
24. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव हनुमानगढ़ जिला
- हनुमानगढ़ में कड़ी टक्कर है
- नोहर मैं अभिषेक जीत में लग रहे हैं
- संगरिया में अभिमन्यु पूनिया कड़ी टक्कर में है जो पहले एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष थे
25. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव डूंगरपुर जिला
- डूंगरपुर में कांग्रेस के बागी जीत के करीब है
- सागवाड़ा में बीजेपी जीत सकती है
- चौरासी में राजकुमार जीत सकते हैं
- आसपुर में भाजपा के जीतने की उम्मीद है
26. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव चित्तौड़गढ़ जिला
- चित्तौड़गढ़ में आक्या जीते दिख रहे हैं जिन्हें भाजपा का टिकट नहीं मिला था
- कपासन में कड़े मुकाबले की टक्कर की खबर आ रही है
- बेगू में सीट धाकड़ को मिल सकती है
- बड़ी सादड़ी में जीत की स्थिति स्पष्ट नहीं है
- निंबाहेड़ा में श्री चंद जीत सकते हैं
27. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव राजसमंद जिला
- राजसमंद में दिप्ती माहेश्वरी सेट को जीत सकती हैं
- नाथद्वारा में विश्व राज सिंह जीत के करीब है और कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी हर सकते हैं
- कुंभलगढ़ में सुरेंद्र सिंह राठौड़ सीट जीत सकते हैं
28. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव उदयपुर जिला
- उदयपुर शहर में वल्लभ जी आगे दिख रहे हैं
- खेरवाड़ा में कांग्रेस के परमार जीत सकते हैं
- वल्लभनगर में जनता सैना की जीत बताई जा रही है
- गोगुंदा में प्रताप लाल डांगी आगे चल रहे हैं
- झाड़ोल में खराड़ी के जीतने की संभावना है
- सलूंबर में मीणा के जीत देखी जा सकती है
29. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव प्रतापगढ़ जिला
- प्रतापगढ़ में बीजेपी जीत सकती है
- धरियावद में भाजपा सरकार बन सकती है
30. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव बांसवाड़ा जिला
- बांसवाड़ा में भाजपा सरकार जीत सकती है
- घाटोल में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
- कुशलगढ़ में खड़िया हर सकती है
- गढी में बीजेपी आगे बढ़ रही है
- बागीदौरा में मालवीय आगे बढ़ रहे हैं
31. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव बांसवाड़ा जिला
- भीलवाड़ा में विट्ठल स्वास्थ्य जीत के लिए आगे हैं
- मंडल में निर्दलीय जीत के करीब है
- शाहपुरा में भी निर्दलीय जीत सकते हैं
- जहाजपुर में गोपीचंद मीणा आगे चल रहे हैं
- मांडलगढ़ में बीजेपी सीट जीत सकती है
- आंसीद में कांग्रेस के जीतने की उम्मीद है
32. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव झुंझुनू जिला
- झुंझुनू में औला जीतने के करीब हैं
- सूरजगढ़ में श्रवण के जीतने की संभावना है
- नवलगढ़ में विक्रम सिंह जाखल जीत के लिए आगे हैं
- खेतड़ी में भाजपा के धर्मपाल गुर्जर जीत रहे हैं
- मांडव में रीटा चौधरी जीत सकती है
- पिलानी में भाजपा की जीत आगे है
- उदयपुरवाटी में राजेंद्र सिंह गुड्डा आगे हैं, जो गुड्डा लाल डायरी के कारण चर्चा में आए थे
33. Exit Poll Report: विधानसभा चुनाव सीकर जिला
- सीकर में कांग्रेस की सरकार सीट जीत सकती है
- धोद में गोवर्धन वर्मा जीत के लिए आगे देख रहे हैं
- लक्ष्मणगढ़ में सुभाष महरिया जीत के करीब है
- दांतारामगढ़ में भाजपा की सरकार बन सकती है
- नीम का थाना में प्रेम सिंह हराते हुए दिख रहे हैं
- श्रीमाधोपुर में झाबर सिंह खर्रा आगे हैं
- फतेहपुर में हाकम अली सीट जीत सकते हैं
- खंडेला में सुभाष मील जीत के लिए आगे हैं
Election Exit Poll Result 2023 Rajasthan मैं सीटों का अनुमान
एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में 199 सीटों का अनुमान इस प्रकार है
भाजपा | 105 से 125 सीटें |
कांग्रेस | 55 से 75 सीटें |
आरएलपी | 3 सीटें |
बसपा | 2 सीटें |
असपा | 1 सीटें |
सीपीएम | 2 सीटें |
Note: बताई गई सभी सीटें अनुमानित सीटें हैं जबकि वास्तविक स्थिति का पता हमें 3 दिसंबर को ही चलेगा, क्योंकि 3 दिसंबर 2023 को राजस्थान विधानसभा के चुनाव का फाइनल रिजल्ट जारी होगा जिसकी अपडेट हम आपको इसी आर्टिकल में देंगे |
Election Exit Poll Result 2023 Rajasthan
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
join WhatsApp channel | Click Here |
Check All the Latest Jobs | newswab.com |