Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Apply Online | Rajasthan roadways vacancy 2024 apply online form | Rajasthan roadways vacancy 2024 apply online last date | Rajasthan roadways vacancy 2024 apply online date | www.transport.rajasthan.gov.in apply online | Rajasthan Roadways Vacancy 2023 Syllabus.
Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Apply Online: राजस्थान रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर के रिक्त पड़े 2800 पदों पर राजस्थान रोडवेज विभाग (RSRTC) के द्वारा जल्दी ऑफिशियल अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके लिए रोडवेज विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है. जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 से जुड़ी कोई सूचना अपडेट की जाती है तो हमारे द्वारा इस आर्टिकल में अपडेट कर दी जाएगी. इसलिए उम्मीदवार लगातार हमारे इस वेब पेज पर विजिट करते रहें जिससे कि उन्हें सही समय पर सही जानकारी प्राप्त हो सके.
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए जल्दी इन पदों पर Driver, Operator, LDC, Technical Staff, Servant इत्यादि सहित अन्य कई प्रकार के कर्मचारियों की भर्ती कराई जाएगी. Rajasthan Roadways Recruitment 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे RSRTC Recruitment 2023 Notification PDF, राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 योग्यता, राजस्थान रोडवेज में भर्ती कब होगी?. राजस्थान रोडवेज भर्ती में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?.राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Last Date, से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें
Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Notification PDF
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 कब आएगी? इन सब की जानकारी पाने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोड में मार्जिन में 8753 पद हैं इनमें से 2587 पद रिक्त हैं और वहीं रोडवेज ड्राइवर के 5124 पद रिक्त हैं. अभी की सूचना के अनुसार राजस्थान रोडवेज में परिचालक की कमी चल रही है. राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर और प्रतिनिधि के अलावा और अन्य 9404 पर खाली पड़े हैं. इनके लिए वर्तमान में 3338 कर्मचारी ही कार्यरत हैं.
राजस्थान रोडवेज में कर्मचारी काम होने के कारण इसका संचालन कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में जल्दी राजस्थान रोडवेज के लिए 2800 विभिन्न पदों पर भर्ती करने की तैयारी शुरू करने की उम्मीद है. जल्दी राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
Rajasthan Roadways Bharti 2024 Overview
Organization Name | Rajasthan State Road Transport Corporation (RSRTC) |
Post name | Driver, conductor & Another post |
No. Of vacancies | 2800 |
Notification release date | Available soon |
Qualification | 12th pass |
Application start date | Coming soon |
Salary/pay scale | Rs.28,456/- To Rs.32,954 |
Mode of apply | Online |
Job location | Rajasthan |
Official website | @transport.rajasthan |
DSSSB Recruitment 2024 Teaching And Non-Teaching Posts Notification Out (4214 Posts) | Click Here |
Rajasthan Roadways Bharti 2024 Last Date
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए जब भी ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर दीजिए जाएगी हमारे द्वारा इस वेब पेज में Rajasthan Roadways Vacancy 2024 से जुड़ी संपूर्ण महत्वपूर्ण तिथियां अपडेट की जाएगी.
- Apply Online Start: 24 May
- Last Date To Apply: 24 June
- Exam Date: Comming Soon
Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Apply Online
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी ऑफिशियल अधिसूचना जारी की जाएगी. अभी तक इसके लिए कोई ऑफिशल नोटिस जारी नहीं किया गया है. राजस्थान रोडवेज में बीते 9 सालों में खाली पड़े पदों पर अभी तक कोई भी भर्ती का आयोजन नहीं कराया गया है. रोडवेज निगम में खाली पड़े पदों पर भारती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. की राजस्थान में नई भाजपा सरकार बनने के बाद अब राजस्थान रोडवेज के लिए भी ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर सकती है.
राजस्थान रोडवेज में देश-प्रदेश भर में 22411 कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति है. वर्तमान की खबर के अनुसार माने तो 10400 पद रिक्त हैं जिनमें से ड्राइवर के 2839 पद और वही कंडक्टर के 1302 पद रिक्त हैं. इसके अलावा वर्कशॉप इंजीनियर में हेल्पर के पद भी बड़े स्तर पर लंबे समय से खाली पड़े हैं. इन पदों पर अब जल्द ही वित्त विभाग के द्वारा भर्ती का आयोजन कराया जाएगा
Rajasthan Roadways Recruitment 2024 Vacancy Details
Junior engineer group B | 165 post |
Junior law officer | 42 post |
Junior Accountant | 230 post |
Stenographer | 25 post |
Assistant traffic inspector | 133 post |
Deputy store inspector | 120 post |
Computer manager | 96 post |
Junior Assistant | 279 post |
artisan grade 3rd | 1817 post |
Roadways bus conductor | 2789 post |
Roadways bus driver | 1502 post |
Roadways another post | 135 post |
Total no. Off vacancies | 7733 post |
Rajasthan Roadways Bharti 2024 eligibility criteria
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यह निम्नलिखित योग्यता होनी आवश्यक है. अभ्यर्थी Rajasthan Roadways Bharti 2024 के लिए आवेदन करने से पहले एक बार आवश्यक पात्रता मंधना की पूरी जानकारी अवश्य चेक करें. कि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य है. तभी राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क सहित सभी जानकारी नीचे दी गई है.
Rajasthan Roadways Bus Driver Bharti 2024 Education Qualification
राजस्थान रोडवेज बस ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मानता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास होना आवश्यक है. इसी के साथ अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस और 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना अनिवार्य है.
- दसवीं पास
- ड्राइविंग लाइसेंस
- 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव
www.transport.rajasthan.gov.in Conductor Vacancy 2024 Education Qualification
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना अनिवार्य. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कंडक्टर लाइसेंस होना आवश्यक है.
- दसवीं पास
- कंडक्टर लाइसेंस
Rajasthan Roadways Recruitment 2024 Age Limit
- Minimum Age Limit: 18 Years
- Maximum Age Limit: 40 Years
- Calculation Of Age: As On Notification
- Reserved Categories Are Given Relaxation On The Age Limit As Per The Rules Of The Government.
Rajasthan Roadways Recruitment 2024 Application Fees
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 मैं आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार निर्धारित किया जाए जिसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया है |
- Gen/ OBC/ EWS: Rs. 350/-
- SC/ ST/ PWD/ EWS/ ESM/ Female: Rs, 250/-
- Mode Of Payment: Online
Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Selection Process
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 मैं आवेदन करने वाले एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित चरणों द्वारा किया जाएगा जो इस प्रकार है |
- Written Exam
- Post Wise Test
- Documents Verification
- Final Merit List
Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Salry
Rajasthan Roadways (Driver & Conductor) Bharti 2024 में चयनित हुए अभ्यर्थियों को प्रतिमा ₹28456 से लेकर ₹32956 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा | इसके अतिरिक्त चयनित हुए अभ्यर्थियों को वेतन भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे |
How To Apply for Rajasthan Roadways Vacancy 2024
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Rajasthan Roadways Vacancy 2024 Apply Online आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है. नीचे दी गई प्रक्रिया को अभ्यर्थी स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ~
- सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
- इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट क्षेत्र पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अभ्यर्थी को Rajasthan Roadways Vacancy 2024 के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब उम्मीदवार को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अभ्यर्थी के सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है.
- अपने आवश्यक दस्तावेज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा
- आवेदन फार्म पूरा भर जाने के बाद इसे फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
- आखिर में भरे हुए आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है.
Rajasthan Roadways Recruitment 2024 Useful Links
Apply Online | Comming Soon |
Official Notification | Comming Soon |
Official Website | Click Here |
Latest Govt. Jobs/ Yojana Update Links
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
join WhatsApp channel | Click Here |
Check All the Latest Jobs | newswab.com |
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आमंत्रित किए जाएंगे
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 में कुल 2800 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा |
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयु सीमा रखी गई है |
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तरण होना चाहिए |
Driver
Candectar application form on line Leela Kumari 12th pass 65%bajo se
Rajasthan roadways bus counducktor
Vacancy.